[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कड़ी सुरक्षा के बीच हाडकोर अपराधी की पेशी हुई:कोर्ट परिसर छावली में तब्दील किया, हथियार बंद जवान तैनात रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कड़ी सुरक्षा के बीच हाडकोर अपराधी की पेशी हुई:कोर्ट परिसर छावली में तब्दील किया, हथियार बंद जवान तैनात रहे

कड़ी सुरक्षा के बीच हाडकोर अपराधी की पेशी हुई:कोर्ट परिसर छावली में तब्दील किया, हथियार बंद जवान तैनात रहे

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोर्ट में गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हाडकोर अपराधी की पेशी हुई। इसके चलते कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया। हथियार बंद जवान भी तैनात रहे। हाडकोर अपराधी दानाराम को बीकानेर जेल से लाया गया था।

कड़ी सुरक्षा के बीच हाडकोर अपराधी की पेशी हुई

दानाराम के खिलाफ वर्ष 2021 मेंं झुंझुनूं कोतवाली थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में गुरूवार को दानाराम की झुंझुनूं सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई थी। दानाराम को बुलेट प्रूफ बड़े ट्रक में सुरक्षा गार्ड के घेरे में पेशी पर लाया-ले जाया गया। इसको लेकर कोर्ट रोड़ व परिसर के अंदर पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात रहे। दानाराम के खिलाफ संगीन धाराआें में कई अपराधिक मामलें दर्ज है। फिलहाल वह बीकानेर जेल में बंद है। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में झुंझुनूं कोतवाली थाना पुलिस, सदर थाना, क्यूआरटी टीम समेत बीकानेर की पुलिस मौजूद रही।

Related Articles