सहड़ की बेटी मोनिका का IMF में चयन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
बुहाना : ग्राम सहड़ के अभय सिंह यादव की बेटी मोनिका यादव का अतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) जो कि सयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का एक संगठन है में नेशनल इकोनॉमिक आफिसर ग्रेड ‘A’ के पद पर चयन हुआ है। मोनिका यादव हाल ही में स्पेन के बारसीलोना स्कूल आफ इकोनॉमिक्स (BSE) से अपनी पोस्ट डाक्टूरेट डिग्री पूर्ण कर भारत लौटी है। मोनिका ने अपनी इस अद्वितीय सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया। मोनिका का कहना है कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग ने इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मोनिका की इस सफलता पर उनके पूरे परिवार और ग्राम में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने मोनिका यादव को बधाई दी है।