खेतड़ी : विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेलें का आयोजन हुआ। जानकारी देते हुए प्राचार्य अजय सिंह शेखावत ने बताया की मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था निदेशक अशोक सिंह शेखावत व चेयरपर्सन विजया शेखावत में विधिवत फीता काट कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि शेखावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक है। इन मेलों से हमारी संस्कृति की झलक एवं नवीन ऊर्जा का संरक्षण तथा मनोरंजन होता है। मेले में विद्यार्थियों के लिए खाने एवं खेलो का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
7 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
7 hours ago