[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारणी बैठक सम्पन्न : 29 दिसंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गौड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारणी बैठक सम्पन्न : 29 दिसंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

गौड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारणी बैठक सम्पन्न : 29 दिसंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान कार्यकारणी की बैठक महासभा के विश्वनाथ शर्मा, शिक्षाविद बाबूलाल शर्मा, बनवारी लाल शर्मा व हुकमी चंद गौड़ के आतिथ्य में हुई। जबकि बैठक की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष सुधाकर सहल ने की। मिडिया प्रभारी डॉ श्रवण शर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष सहल ने सभी के सामने गौड़ ब्राह्मण समाज में चूरु तहसील का प्रतिभा सम्मान समारोह 29 दिसंबर को अयोजित करने का प्रस्ताव रखा। जिसको सर्वे सम्मति से पारित किया। आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक में 80 प्रतिशत, स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में 65 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को समानित किया जावेगा। इसके अलावा एनडीए, सीडीएस, अग्निवीर, राजकीय सेवा,प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, न्यायिक सेवा, राष्ट्रीयकृत बैंकों में अंतिम रूप से चयन के साथ नीट, आईआईटी, आईआईएम, यूजी या पीजी में चयन होने वाले व्यक्ती को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सीए, एमबीबीएस, एमडी, एमएस, बीएएमएस,एमएचएमएस, पीएचडी, जेआरएफ में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों व राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए डाटा जिलाध्यक्ष सुधाकर सहल, सचिव पुनित लाटा व कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा एडवोकेट को आगामी सीसी 20 दिसम्बर तक व्हाटसप एप्प पर भिजवा सकते हैं।

Related Articles