राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांस घंटेल में बाल दिवस पर छात्र-छात्राओं को स्वेटर व जूते विद्यालय परिवार द्वारा वितरित किए
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांस घंटेल में बाल दिवस पर छात्र-छात्राओं को स्वेटर व जूते विद्यालय परिवार द्वारा वितरित किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के पास ग्राम बास घंटेल मैं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को स्वेटर व जूते वितरित किए गए प्रधानाध्यापक आमिर खान ने कहा कि आगे सर्दी के मौसम को देखते हुए स्कूल के बच्चों को बाल दिवस पर स्कूल स्टाफ द्वारा गर्म कपड़े वितरित गए हैं। घंटेल की राजकीय महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष मिल ने अपने उद्बोधन में कहा की चाचा पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और जवाहरलाल नेहरू हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे। बच्चों को उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया । शाला प्रधान ने आए हुए सभी ग्रामीणों का व स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया। स्कूल स्टाफ में वरिष्ठ अध्यापिका अंजना दईया, अध्यापक आबिद खान, अध्यापक आरिफ खान, अध्यापिका विनोद कालेर ओर गाव के वरिष्ठजन परमेश्वरलाल बिजारणिया, ओमप्रकाश जोईया, रेवत राम जोईया, किशनलाल जोईया, आदि ग्रामीण जनउपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका माधवी शर्मा ने किया।