[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के जुराठड़ा पूर्व सरपंच की मौत:पुलिस का दावा-सीने में मिले गाय के सिंग के निशान;परिजन बोले-हत्या हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के जुराठड़ा पूर्व सरपंच की मौत:पुलिस का दावा-सीने में मिले गाय के सिंग के निशान;परिजन बोले-हत्या हुई

सीकर के जुराठड़ा पूर्व सरपंच की मौत:पुलिस का दावा-सीने में मिले गाय के सिंग के निशान;परिजन बोले-हत्या हुई

सीकर : सीकर में हुए एक हादसे में जुराठड़ा गांव के पूर्व सरपंच कमलेश राव की मौत हो गई। पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि पूर्व सरपंच के सीने में गाय के सिंग के निशान मिले है। वहीं घरवालों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

मामला जिले के गोकुलपुरा थाना इलाके का है। रात करीब 1 बजे बाद कमलेश राव घायल अवस्था में घर से करीब 800 मीटर दूर मिले थे। आसपास के लोगों इन इसकी सूचना परिजनों को दी। इस पर परिजन हॉ​स्पिटल लेकर पहुंचे तब तक उनकी मौत हा गई थी। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने सबूत जुटाए है।

मृतक कमलेश राव।
मृतक कमलेश राव।

बाइक स्लिप होने के निशान मिले, गाय के हमले से गिरी थी बाइक

गोकुलपुरा एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर सीओ सिटी शाहीन सी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि पूर्व सरपंच अपने घर की तरफ जाने वाले रास्ते पर घायल हालत में मिले थे। सुबह घटना स्थल पर पहुंचे तो मौके पर बाइक के स्लिप होने के निशान भी मिले है। इसके बाद पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के कहने पर सीकर के एसके हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
परिजनों के कहने पर सीकर के एसके हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान एक सीसीटीवी भी मिला है। इसमें ये जानकारी मिली है कि रात करीब 1 बजे बाद गाय के हमले के बाद बाइक गिरी है। घटना स्थल से करीब 600 से 700 मीटर दूरी पर पुलिस को गाय भी मिली है, जिसके सींग पर खून लगा मिला है और टीम ने उसका सैंपल भी ले लिया है।

ऐसे में प्रारंभिक जानकारी में ये सामने आया है कि गाय के हमले से कमलेश नीचे गिर गए थे और बाइक स्लिप हो गई थी। कमलेश के सीने पर ​सींग के हमले का निशान भी है। परिजनों की ओर से हत्या की रिपोर्ट दी गई है।

परिजनों ने इसलिए जताई हत्या की आशंका

दरअसल, कमलेश राव पूर्व सरपंच सरदार राव के चचेरे भाई है। सरदार राव की साल 2017 में सुभाष बराल और लॉरेंस के द्वारा संपत नेहरा और हरविंदर के जरिए हत्या करवाई गई थी। क्योंकि सुभाष बराल का चाचा हरदेवाराम और सरदार राव दोनों इस सीट पर दावेदारी जाता रहे थे। लेकिन पंचायत उपचुनाव में सरदार राव का दबदबा बढ़ने लगा तो हरदेवाराम ने यह बात बराल को बताई फिर लॉरेंस और बराल ने मिलकर चौधरी सरदार राव की हत्या करवा दी थी।

Related Articles