नवलगढ़ : नवलगढ़ के वार्ड 36 में नलों में आ रहे गंदे पानी के विरोध में मंगलवार को वार्डवासियों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एक्सईएन दिनेश कुमार सैनी का घेराव किया।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि नलों में लगातार गंदा पानी आ रहा है। हम इस पानी को पीने के काम में लेते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी पीने लायक नहीं है। महिलाओं ने एक्सईएन ने कहा कि इस पानी को आप पीकर दिखा दीजिए। महिलाओं ने बताया कि यह परेशानी पिछले तीन माह से बनी हुई है। वार्ड के कई घरों में पीने का पानी पिछले कुछ दिनों से मटमैला आ रहा है। पानी इतना मटमैला है कि उसको पीना तो दूर कपड़े भी नहीं धोए जा सकते हैं। वार्डवासियों को कुएं पर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।
एक्सईएन दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि उनकी शिकायत पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, एक लिकेज मिल मिला है, उसको ठीक करवा दिया है। तीन रोज में इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को फिर से आंदोलन किया जाएगा।