नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन मांगे हैं।
जो स्टूडेंट्स घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर अध्ययन करते है। उन छात्रों के लिए आवास, भोजन और बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में कॉलेजों में प्रवेश तिथि से मार्च तक दो हजार प्रतिमाह दी जाएगी। यह राशि 10 महीने के लिए अधिकतम दी जाएगी।
अभ्यर्थी योजना का लाभ अधिकतम पांच वर्षों के लिए प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय कॉलेज में अध्ययनरत हैं, वह उस जिले की नगरपालिका, नगरपरिषद, नगर निगम का निवासी न हो और अभ्यर्थी के माता-पिता के पास उस जिले के निकाय में स्वयं का मकान न हो, तो ही इस योजना के अभ्यर्थी को पात्र माना जाएगा। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर हैं।