नीमकाथाना में सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन:सहायक अभियंता और महिला कार्मिकों से मारपीट पर जताया रोष, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
नीमकाथाना में सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन:सहायक अभियंता और महिला कार्मिकों से मारपीट पर जताया रोष, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में मंगलवार को नगर परिषद सहायक अभियंता और महिला कर्मचारियों से अभद्रता और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नगरपरिषद कार्यालय परिसर में सहायक अभियंता मामराज जाखड और महिला कार्मिकों के साथ मारपीट मामले में सर्वसमाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जगदीश जाखड़ ने कहा कि सहायक अभियंता द्वारा सफाई ठेकेदार सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना से आक्रोशित नगर परिषद कर्मचारियों ने अगले दिन से ही कामकाज ठप कर पेन ड़ाउन हड़ताल पर चले गए। वहीं नगर परिषद सहायक अभियंता और महिला कार्मिकों के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर सैकड़ों की तादाद में सर्वसमाज के लोगों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मारपीट करने वाले दोषी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड़वोकेट मनीराम जाखड ने कहा- जिस तरह की घटना मंगलवार को बगैर किसी गलती के सहायक अभियंता मामराज जाखड व महिला कार्मिकों के साथ घटित हुई है, यह काफी निंदनीय है। इस तरह की घटना से कोई भी कर्मचारी सुरक्षित नहीं है। नियमानुसार काम करने के बावजूद नगरपरिषद कार्यालय परिसर में घुसकर परिषद कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है, इस घटना से सर्वसमाज आक्रोशित है।
जाट छात्रावास अध्यक्ष जगदीश जाखड ने कहा-नगरपरिषद के सभी कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखते हुए मारपीट करने वाले दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि प्रशासन निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करे, क्योंकि नगरपरिषद कर्मचारी सभी जनता के ही सेवक है और आम लोगों के हितों के साथ किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जा सकता है। वही कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
यह रहे मौजूद इस दौरान एड़वोकेट अड़ीसाल मीणा, एड़वोकेट मुरारीलाल यादव, एड़वोकेट हर्ष सैनी, एड़वोकेट सचिन सैनी, एड़वोकेट मुकेश शर्मा, एड़वोकेट अंतेष शर्मा, एड़वोकेट पंकज सैनी, एड़वोकेट नरेश सामोता, एड़वोकेट योगेश शर्मा, एड़वोकेट रविंद्र जाखड़, एड़वोकेट ओमप्रकाश महला, एड़वोकेट अमरसिंह नटवाड़िया, एड़वोकेट रामनरेश यादव, एड़वोकेट हेमराज गुर्जर, ड़ा जवाहर सिंह, उप प्रधान सुरेंद्र खरबास, रामजीलाल बोराण, माऊंड़ा खुर्द सरपंच विनोद जाखड, घासीराम यादव, राजेश कुमार मंगावा, दिनेश यादव, सुभाष लोचिब, जेपी यादव, घासीराम अग्रवाल, राजेन्द्र पंच, विरेन्द्र गुप्ता, महेंद्र थेबड़, होशियार सिंह लांबा, रामसिंह राठी, रामसिंह बिजारणिया, सुभाष जाखड, बुधराम दिवाच, रिछपाल जाखड सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।