धरने पर बैठे वाल्मीकि समाज के लोग:DSP ऑफिस के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन, नगर परिषद मामले में कार्रवाई की मांग
धरने पर बैठे वाल्मीकि समाज के लोग:DSP ऑफिस के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन, नगर परिषद मामले में कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में नगर परिषद और वाल्मीकि समाज के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर परिषद के बाहर धरना दिया और अब वे नीमकाथाना डीएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
अनिल वाल्मीकि ने बताया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके विरोध में वाल्मीकि समाज के लोग अब डीएसपी कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।

वाल्मीकि समाज के सदस्यों का कहना है कि 5 नवंबर को अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वे नगर परिषद कार्यालय गए थे, लेकिन अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट कर उन्हें चैंबर से बाहर निकाल दिया। इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग को लेकर वे धरने पर बैठे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।
सूचना पर डीएसपी अनुज डाल मौके पर पहुंचे और वाल्मीकि समाज के लोगों को समझाने का प्रयास किया। डीएसपी ने उन्हें मामला दर्ज कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद समाज के लोगों ने धरना समाप्त किया।

शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। अनिल वाल्मीकि ने बताया कि नगर परिषद के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। करीब 150 ठेका कर्मचारी इस धरने में शामिल हैं, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है और जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। कोटपूतली के जिला अध्यक्ष प्रीतम चावरिया, उपाध्यक्ष प्रकाश वाल्मीकि, महेंद्र बिवाल, संजय वाल्मीकि, मनोज गोयर, सांवरमल वाल्मीकि, शंकर लाल गोयर, मणि देवी, मोहिनी देवी, सोमा कुमारी, किरण, संतोष सहित समाज के अन्य सदस्य भी इस धरने में शामिल हैं।