अवैध ई-रिक्शा संचालन पर 36 को किया जब्त
अवैध ई-रिक्शा संचालन पर 36 को किया जब्त

खाटूश्यामजी : बाबा श्याम के कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहकर कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन टेंपो व ई रिक्शा को जब्त किया गया। थाना एचएम हरि सिंह ने बताया कि कस्बे में यातायात व्यवस्था को सुधार बनाने के लिए पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा अभियान चला कर ई रिक्शा व टेंपो के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात नियमानुसार संचालन नहीं होने पर पांच टेंपो व 30 ई-रिक्शा को जब्त किया गया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर लगातार कार्रवाई की जाएगी जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।