सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने देर शाम सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर धमकाने और दहशत फैलाने के मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने एजीटीएफ के साथ मिलकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
एजीटीएफ प्रभारी से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कुछ युवक सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डालकर धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर एसपी शरद चौधरी ने पुलिस और एजीटीएफ की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि डूमोली और मुरादपुर के युवक सोशल मीडिया पर हथियारों की तस्वीरें साझा कर रहे थे।
पुलिस ने दबिश देकर डूमोली कलां निवासी प्रवीण कुमार पुत्र हंसराज, नवीन कुमार पुत्र जयसिंह, अंकित पुत्र बालाराम, मोहित पुत्र मोहनलाल और मुरादपुर निवासी मनीष पुत्र राजवीर को गिरफ्तार किया। आरोपी नवीन कुमार पर पहले से ही शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत पांच मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से सोशल मीडिया पर डाले गए हथियारों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, और घटना में शामिल अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा, और किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई सुबेसिंह, एएसआई शेर सिंह फोगाट, हेड कांस्टेबल झाबरमल्ल, पवन कुमार, संदीप कुमार, धर्मवीर, अजय कुमार, दिनेश, योगेन्द्र और सतीश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।