चूरू : पूर्व में कलक्ट्रेट बिल्डिंग में स्थित जिला रोजगार कार्यालय फिलहाल स्थानांतरित कर दिया गया है। सहायक निदेशक (रोजगार) वर्षा जानू ने बताया कि वर्तमान में रोजगार कार्यालय किराये के भवन संख्या सी-133, सेक्टर प्रथम, सैनिक बस्ती, एसबीआई पंखा सर्किल के पास, चूरू में स्थानान्तरित कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रोजगार कार्यालय (कमरा संख्या 91, 92 व 93) को पूर्णतः खाली किया जा चुका है। उन्होंने रोजगार कार्यालय संबंधी समस्त कायोर्ं के लिए बेरोजगारों, युवाओं, आमजन को नए भवन में ही संपर्क करने के लिए कहा है।