[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा से राजस्थान आए युवक का झुंझुनूं में मर्डर:खेत में मिली बॉडी और बाइक; भाई बोला-दोस्तों के साथ घूमने निकला था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हरियाणा से राजस्थान आए युवक का झुंझुनूं में मर्डर:खेत में मिली बॉडी और बाइक; भाई बोला-दोस्तों के साथ घूमने निकला था

हरियाणा से राजस्थान आए युवक का झुंझुनूं में मर्डर:खेत में मिली बॉडी और बाइक; भाई बोला-दोस्तों के साथ घूमने निकला था

झुंझुनूं : दोस्तों के साथ हरियाणा से बाइक पर घूमने राजस्थान पहुंचे 18 साल के लड़के की बॉडी खेत में मिली। पास ही बाइक पड़ी थी। कच्चे रास्ते पर कार के टायरों के निशान थे। शरीर से खून बहने के निशान थे। लड़के के भाई ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। कुछ दिन पहले ही एक लड़के से दोस्ती हुई थी, उसी के साथ गुरुवार शाम 5 बजे घूमने निकला था।

लड़के की बॉडी झुंझुनूं जिले सूरजगढ़ थाना इलाके के दोबड़ा गांव के कच्चे रास्ते पर मिली। सूरजगढ़ पुलिस को शव की सूचना दी गई। शुक्रवार अलसुबह शव बरामद कर मौका मुआयना किया गया।

सूरजगढ़ थाना इंचार्ज सुखेदव सिंह ने बताया- बॉडी के पास कुल्हाड़ी व बाइक मिली है। पास में कार के टायरों के निशान भी हैं। शक है कि पहले मारपीट की, कुल्हाड़ी मारी और फिर कार चढ़ाने का प्रयास किया।

खेत में दोस्त के घर से 50 मीटर दूर युवक की बॉडी मिली। पास में बाइक भी पड़ी मिली।
खेत में दोस्त के घर से 50 मीटर दूर युवक की बॉडी मिली। पास में बाइक भी पड़ी मिली।

पुलिस बोली- परिवार को घूमने जाने की बात कहकर निकला था

सूरजगढ़ थाना इंचार्ज सुखेदव सिंह ने बताया- कपड़ों की तलाशी ली तो मृतक की पहचान सतीश (18) उर्फ तनेश के रूप में हुई।

सतीश हरियाणा के लोहारू का रहने वाला था। शव का सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। इसके बाद परिजन को सूचना दी।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सतीश लोहारू से सूरजगढ़ अपने दोस्त के साथ घूमने आया था। वह दोबड़ा गांव के पास पीपली आया था।

सतीश के भाई ने बताया कि वह 18 साल का था, उसका किसी से झगड़ा या रंजिश नहीं थी।
सतीश के भाई ने बताया कि वह 18 साल का था, उसका किसी से झगड़ा या रंजिश नहीं थी।

बड़े भाई को सतीश के दोस्तों पर मर्डर का शक

सतीश के बडे़ भाई सचिन कुमार सूरजगढ़ थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में सचिन ने सतीश के दोस्तों पर मर्डर का शक जाहिर किया है।

उसने बताया- गुरुवार शाम 5 बजे दोबड़ा गांव निवासी प्रीतम चौधरी घर (लोहारू) आया था। तीनों ने पीपली (झुंझुनूं) जाने की बात कही थी। तीनों अपाचे बाइक पर साथ गए थे। रात में सतीश के एक दोस्त हिमांशु का फोन आया। उसने बताया कि सतीश पीपली गांव के खेत में पड़ा है।

मैंने प्रीतम को फोन किया। फोन कार्तिक ने उठाया और कहा कि प्रीतम गहरी नींद में सोया हुआ है। दोबारा फोन किया तो नंबर बंद आने लगा।

इसके बाद मैंने कंट्रोल रूम में पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ हम दोबड़ा गांव पहुंचे तो प्रीतम के घर से 50 मीटर की दूर सतीश की बॉडी मिली।

सचिन कहा- मुझे प्रीतम उर्फ मोनू, उसके पिता दलीप, नवीन उर्फ टील्लू चौधरी सहित अन्य लोगों पर सतीश के मर्डर का शक है।

सतीश का बड़ा भाई सचिन। उसने बताया कि प्रीतम और कार्तिक भाई को ले गए थे।
सतीश का बड़ा भाई सचिन। उसने बताया कि प्रीतम और कार्तिक भाई को ले गए थे।

भाई को पहले भी मिली थी धमकी

सचिन ने बताया- प्रीतम के साथ सतीश की दोस्ती नई-नई थी। कल प्रीतम और कार्तिक उसे बाइक पर ले आए और यहां लाकर खेत में मार डाला।

वारदात के बाद दोनों लड़के और प्रीतम का परिवार फरार है। एक-दो महीने पहले भी कुछ लोगों ने सतीश को जान से मारने की कोशिश की थी। कल वारदात को अंजाम दे दिया। सतीश की किसी से रंजिश नहीं हो सकती। वह तो 18 साल का था। बच्चा था। घूमता-फिरता था।

मुझे शक है कि प्रीतम, उसके पिता दलीप, बड़े भाई ढिल्लू ने पहले पिकअप चढ़ाई और फिर कुल्हाड़ी से मर्डर कर दिया।

सतीश लोहारू बस स्टैंड पर सोनू कुम्हार की दुकान पर काम करता था। वहां भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।

वारदात के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने मौके पर मुआयना किया और सबूत जुटाए।
वारदात के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने मौके पर मुआयना किया और सबूत जुटाए।

प्रीतम ने की थी लव मैरिज, अपने परिवार से अलग रहता था

जानकारी में सामने आया कि आरोपी प्रीतम ने एक साल पहले हरियाणा के ब्रिही कलां गांव (दादरी) निवासी एक लड़की से लव मैरिज की थी। इससे प्रीतम का परिवार नाराज था। प्रीतम घर छोड़कर लोहारू चला गया था। वह वहां मजदूरी करता है। प्रीतम को उसके परिवार ने बेदखल कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार वह दो दोस्तों सतीश और कार्तिक को लेकर अपने परिवार से झगड़ा करने गया था। हालांकि अभी तक मर्डर की वजह साफ नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं।

Related Articles