आधार में बायोमैट्रिक अपडेट करवाना आवश्यक
आधार में बायोमैट्रिक अपडेट करवाना आवश्यक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आधार नामांकन और अधिकतम विनियम 2016 के नियम 17 के अनुसार बच्चों की बायोमैट्रिक अपडेट जानकारी को 5 वर्ष की आयु और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर आवेदन करवाना आवश्यक है। आधार में मैनटेडरी बायोमैट्रिक अपडेट कवरेज बढ़ाने के लिए कैंप आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जाना है। विद्या विहार पिलानी के प्रोग्रामर ने बताया कि 7 और 8 नवंबर को घडावा, खुडानिया, तिगियास में शिविर आयोजित किए जायेंगे।