पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से युवक पर हमला:रुपए और गले से चेन छीनी, खेत से जा रहा था घर
पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से युवक पर हमला:रुपए और गले से चेन छीनी, खेत से जा रहा था घर

चूरू : चूरू के सदर थाना इलाके के ढाढ़र गांव में खेत से पिकअप में बाजरा लेकर आ रहे एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक का डीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ट्रॉमा वार्ड में भर्ती गांव ढाढ़र के संदीप (26) ने बताया कि जब वह अपने खेत से पिकअप में बाजरा लेकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही नरेंद्र, अनिल और अन्य लोगों ने पिकअप को रुकवाकर उस पर हमला कर दिया। नरेंद्र ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया। वहीं उसकी जेब में रखे 25 हजार रूपए और गले से चेन तोड़ ली। संदीप ने बताया कि गांव में हुई एक मीटिंग में एक बुजुर्ग का पक्ष लेने की वजह से यह लोग उससे रंजिश रखते हैं। इन लोगों से उसकी जान का भी खतरा है। इस मामले में उसने सदर पुलिस को कॉल करके सूचना दी थी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।