पलसाना में अटल प्रगति पथ को फोरलेन बनवाने की मांग की
पलसाना में अटल प्रगति पथ को फोरलेन बनवाने की मांग की

रानोली : अखेपुरा टोल बूथ पर मंगलवार को जयपुर से झुंझुनूं जाते समय डिप्टी सीएम दिया कुमारी का भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदलाल बिजारणियां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
साथ ही कार्यकर्ताओं ने पलसाना ग्राम के अंदर से गुजर रही पुरानी हाइवे पर बना रहे अटल प्रगति पथ को फोरलेन में बनवाने की मांग रखी। जिन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि पलसाना जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है जिसमें अटल प्रगति पथ स्वीकृत हुआ है। जो सात मीटर चौड़ा बन रहा है। जिसमें पलसाना ग्राम पंचायत ही नहीं बल्कि एक बड़ा कस्बा है जो धीरे-धीरे शहर का आकार ले रहा है और इस अटल पथ को फोरलेन डिवाइडर लगाकर बनाने की मांग रखी। इस अवसर पर अरूण भूकर (अध्यक्ष व्यापार महासंघ सीकर) आयशा चौधरी, योगी महावीर जंगीड़, राजेन्द्र मधुकर, रंगलाल खीचड़ व कृष्णा शर्मा ओम गढ़वाल आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।