[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने नाबालिग से लूट की:जबरन 8 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए; दूसरे दिन छोड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने नाबालिग से लूट की:जबरन 8 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए; दूसरे दिन छोड़ा

स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने नाबालिग से लूट की:जबरन 8 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए; दूसरे दिन छोड़ा

सीकर : सीकर में पालवास चौराहा निवासी एक नाबालिग के साथ मारपीट करने, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके का है।

सीकर एसपी को दी रिपोर्ट में नाबालिग के पिता ने बताया- उसका साढ़े 17 साल का नाबालिग लड़का पढ़ाई के लिए नवलगढ़ रोड पर एक अपार्टमेंट में रहता है। 26 अक्टूबर की रात के लगभग साढ़े 9 बजे एक युवक गणेश ने राजा बुकी के व्हाट्सप नंबर से फोन करके अपार्टमेंट के गेट पर बुलाया और अपनी मां के बीमार होने की कहकर गांव चलने के लिए कहा। गणेश व राजा लड़के को कार में बैठाकर दादिया, खुड़ी होते हुए नरसास गांव के पास जोहड़े में ले गए।

जहां आरोपी युवकों ने लड़के को वहां उतार दिया और इंतजार करने के लिए कहा। कुछ देर बाद 8-10 अन्य लड़के एक स्कॉर्पियो और एक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। सभी ने नाबालिग के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग के अलग-अलग दोस्तों से यूपीआई के जरिए 8 लाख रुपए हड़प लिए और लड़के से भी 25 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

शिकायतकर्ता ने बताया- युवकों ने नाबालिग को 18-20 घंटे बंधक बनाकर रखा। इसके बाद नाबालिग के दोस्तों काे पता चला तो उसकी तलाश शुरू की। पैसे ट्रांसफर करने के दौरान पीड़ित को एक अकाउंट होल्डर का नाम शिवांसु ढाका दिखा। मारपीट करने वालों में राहुल मलसीवास शामिल था। उन युवकों अगले दिन 27 अक्टूबर की शाम साढ़े 4 बजे नाबालिग को वही कार देकर लक्ष्मणगढ़ के पास छोड़ दिया। पीड़ित जब घर पहुंचा तो काफी बदहाल स्थिति में था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई प्रभु सिंह कर रहे हैं।

Related Articles