सीकर : सीकर के दादिया थाना क्षेत्र में भजनगढ़ गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से एक खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग 10 बीघा की फसल में फैल गई। सूचना मिलने के बाद दमकल मौके पर पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाया। आग लगने के चलते किसान को काफी नुकसान हुआ है।
दरअसल यह आग भजनगढ़ गांव में संजय के खेत में लगी। जिन्होंने बताया कि रात को उनके खेत में आग लगी। जिससे कि करीब 10 बीघा की फसल ग्वार की फसल जल गई। आग लगने के दो कारण हो सकते हैं। या तो किसी ने आग लगाई हो या फिर ऊपर से जा रही बिजली की लाइन में कोई स्पार्किंग हुई हो।
संजय ने बताया कि इस आग लगने के चलते उनकी हजारों रुपए की फसल बर्बाद हो गई। संजय के अनुसार उनके खेत के पीछे ही मकान है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद वह पहुंचे लेकिन तब तक आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी। ऐसे में वह आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद दमकल को सूचना दी गई तो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिन्होंने 10 से 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया।