[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में आतिशबाजी के चलते 20 जगह लगी आग:विधायक आवास के सामने टैंट में लगी आग, बस डिपो यार्ड में बड़ा हादसा टला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में आतिशबाजी के चलते 20 जगह लगी आग:विधायक आवास के सामने टैंट में लगी आग, बस डिपो यार्ड में बड़ा हादसा टला

सीकर में आतिशबाजी के चलते 20 जगह लगी आग:विधायक आवास के सामने टैंट में लगी आग, बस डिपो यार्ड में बड़ा हादसा टला

सीकर : सीकर में गुरुवार रात दीपावली पर जमकर आरती आतिशबाजी हुई। आतिशबाजी के चलते सीकर शहर में करीब 20 जगह पर आग लगी। हालांकि सूचना मिलने के कुछ मिनटों में ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने आग पर काबू पर लिया।

सीकर के फायर ऑफिसर मदनलाल बरवड़ के अनुसार शहर में 20 जगह पर आग लगने की घटना हुई। आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए शहर में चार दमकल की गाड़ियां तैनात थी। इनमें 27 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। कहीं भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सीकर में गुरुवार रात बस डिपो के यार्ड में घास-फूस में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। जिस जगह आग लगी थी, उसके पास ही डीजल के टैंक रखे हुए थे। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग ज्यादा फैल सकती थी।

इसी तरह सीकर में विधायक राजेंद्र पारीक के आवास के सामने दीपावली स्नेह मिलन समारोह के लिए लगाए गए टेंट में भी आग लग गई। ऐसे में चांदपोल गेट के पास पॉइंट पर खड़ी दमकल तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पालिया गया। इसके अलावा सिद्धीविनायक अपार्टमेंट के पास आरटीओ रोड के नजदीक, बजरंग कांटा पेट्रोल पंप के सामने,अंबेडकर सर्किल, बायोस्कोप मॉल के सामने कचरे के ढेर और घासफूस में आग लगी। जिनकी सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Related Articles