सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीकर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सीकर में घूम रहे थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- दीपावली पर पुलिस सीकर शहर में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि बृजेश गुर्जर गैंग के तीन बदमाश नेहरू पार्क, सीकर से आगे सालासर रोड पर सड़क के किनारे सुनसान जगह में स्विफ्ट गाड़ी में हथियार लेकर खड़े हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।
स्विफ्ट गाड़ी में बैठे थे बदमाश
सूचना मिलने पर पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए सुनसान जगह पहुंची। तीनों बदमाश स्विफ्ट गाड़ी पर बैठे हुए थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों से नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम मूलचंद (25) हरिपुरा (सीकर), कृष्ण ढाका (23) नेछवा (सीकर) व बृजेश गुर्जर (20) डीडवाना-कुचामन बताया।
तलाशी में मिले हथियार
पुलिस ने बदमाशों की तलाशी ली तो बदमाशों के कब्जे से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर गाड़ी व पिस्ट, कारतूस को जब्त कर लिया। पूछताछ ने बदमाशों में बताया- उन्हें दूसरी गैंग से खतरा है जिसके लिए उन्होंने यह पिस्टल ले रखा है जिसका लाइसेंस भी है।
पुलिस के अनुसार बदमाश सीकर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे इससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।