झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर नाम वापस लेने के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है। झुंझुनूं सीट पर पति पत्नी आमने सामने होंगे। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनकी पत्नी निशा कंवर आमने सामने है। दोनों निर्दलीय मैदान में है।
झुंझुनू विधानसभा सीट पर 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। नाम वापसी के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। बुधवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। यहां भाजपा, कांग्रेस, आजादी समाज पार्टी के चिन्ह तो तय हैं, लेकिन इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को बांटे गए चुनाव चिन्ह बड़े ही रोचक हैं। किसी प्रत्याशी को गैस सिलेण्डर मिली है तो किसी को अलमारी तो किसी को अंगुठी, रोड रोलर, सितार, प्रेशर कूकर आदि चिन्ह बांटे गए हैं। झुंझुनूं सीट से निर्दलीय लड़ रहे पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को सेब चिन्ह मिला। वही उनकी पत्नी निशा कंवर को प्रेशर आवंटित किया है।
रिटर्निंग अधिकारी हवा सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया की उपचुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं और हम वोटिंग को लेकर भी सभी प्रत्याशियों को जानकारी दी गई है।
किस प्रत्याशी क्या चुनाव चिन्ह मिले
प्रत्याशी पार्टी चिन्ह
1. अमित सिंह ओला इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
2. राजेन्द्र सिंह भांबू भारतीय जनता पार्टी कमल
3. आमीन मणियार आजाद समाज पार्टी केतली
4 मधु मुरारका राष्ट्रीय मंगलम पार्टी बाल्टी
5. पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा निर्दलीय सेब
6. निशा कंवर पत्नी (पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा) निर्दलीय प्रेशर कूकर
7. अमित कुमार निर्दलीय आलमारी
8. अल्तीफ निर्दलीय रोड रोलर
9. कैलाश चंद महाराज निर्दलीय सितार
10. दानसिंह शेखावत निर्दलीय अंगुठी
11. अमित निर्दलीय गैस सिलेण्डर