[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में रिटायर्ड फौजी के साथ फ्रॉड:एटीएम बदलकर खाते से निकाले रूप, 98 हजार से ज्यादा रुपए निकले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में रिटायर्ड फौजी के साथ फ्रॉड:एटीएम बदलकर खाते से निकाले रूप, 98 हजार से ज्यादा रुपए निकले

चिड़ावा में रिटायर्ड फौजी के साथ फ्रॉड:एटीएम बदलकर खाते से निकाले रूप, 98 हजार से ज्यादा रुपए निकले

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के एटीएम से एक रिटायर्ड फौजी के खाते से किसी अनजान व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर अलग अलग जगह के एटीएम से 98 हजार 500 रुपए निकाल लिए। रिटायर्ड फौजी जब दोबारा एटीएम से रुपए निकालने गया तो पूरे मामला सामने आया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान सिंह निवासी चिड़ावा का एसबीआई बैंक सूरजगढ़ में खाता है। वे सात अक्टूबर को स्टेटबैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। इस दौरान एक गार्ड वहां मौजूद था। हनुमान सिंह ने गार्ड से उससे एटीएम से दस हजार रुपए निकलकर देने को कहा। लेकिन गार्ड ने उस दिन पांच हजार रुपए निकालकर दिए और कहा कि अब और नहीं निकलेंगे, कल फिर निकाल लेना।

इसके बाद गार्ड ने कार्ड और रुपए दे दिए। इसके बाद 22 अक्टूबर को प्रार्थी अपने दोहिते के साथ एटीएम पर गया तो एटीएम ब्लॉक बताया। जिसके बाद प्रार्थी दूसरे एटीएम पर गया तो भी एटीएम ब्लॉक बताया। दोहिते ने जब ध्यान से देखा तो एटीएम किसी हेमन्त कुमार का है। जिसके बाद वे बैंक कर्मी के पास गए तो बैंक कर्मी ने बताया कि आपका एटीएम किसी ने चेंज कर लिया है। उन्होंने एटीएम तुरंत ब्लॉक करवाने की सलाह दी।

एटीएम का जब स्टेटमेंट निकलवाया तो खाते में केवल 113 रुपए ही मिले। जानकारी में पता चला कि उनके खाते से खेतड़ी रोड के एटीएम से किसी ने सात अक्टूबर को चार ट्रांजेक्शन कर 35 हजार, आठ अक्टूबर को सीकर के एटीएम से 40 हजार और 9 अक्टूबर को 13 हजार 500 रुपए अलग – अलग समय पर निकाले गए। इस तरह पूर्व फौजी के खाते से कुल 98 हजार 500 रुपए फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने निकाल लिए।

इस पर चिड़ावा थाने इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें एक व्यक्ति नजर आ रहा है। अब पुलिस उसमें नजर आ रहे हुलिए के हिसाब से शातिर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles