धर्मशाला संचालक ने सीसी रोड पर किया अतिक्रमण, आवागमन हुआ बाधित
धर्मशाला संचालक ने सीसी रोड पर किया अतिक्रमण, आवागमन हुआ बाधित

खाटूश्यामजी : कस्बे के जांगिड़ मोहल्ला बिजली ग्रिड की तरफ जाने वाली सीसी रोड पर श्री श्याम भक्त मंडल साउथ कोलकाता धर्मशाला के संचालक द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर ही चबूतरा बना लिया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को भी सूचना दी लेकिन रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कार्रवाई कर बीच रास्ते से अतिक्रमण को हटाया जाए जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।