चूरू : नकाबपोश बदमाश बोलेरो जीप से बांधकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एटीएम उखाड़ कर ले गए। एटीएम को लूटने की यह वारदात बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों को खोज रही है। मामला चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के चलकोई बणीरोतान गांव का है। एटीएम में करीब 8 लाख 12 हजार रुपए थे।
दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि बैंक मैनेजर मुकेश कुमार ने एटीएम लूटने का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि थाना इलाके के चलकोई बणीरोतान गांव में एसबीआई की ब्रांच है। जिसमें ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए एटीएम लगाया गया है। बोलेरो में आए नकाबपोश सोमवार रात करीब 1 बजकर 47 मिनट पर बैंक के बाहर लगे एटीएम को बोलेरो से रस्सी बांधकर उखाड़ कर ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया है। वारदात के बाद से ही पुलिस ने जिले में कड़ी नाकाबंदी भी करवा दी है। मगर मंगलवार रात तक पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं मिली है। मामले को लेकर रतननगर, दूधवाखारा, तारानगर, डीएसटी आदि की टीमें जांच में जुटी हुई हैं।