स्कूली बच्चों से भरी बस सीकर में पलटी, उदयपुरवाटी से जयपुर शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे बच्चे
उदयपुरवाटी में संचालित एक निजी स्कूल के बच्चे बस में सवार होकर जयपुर शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे थे. भोजपुर स्टैंड के पास बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई.

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके में जयपुर-झुंझुनूं मार्ग पर भोजपुर गांव के नजदीक सोमवार को स्कूली बच्चों से भरी बस अचानक पलट गई. बच्चे उदयपुरवाटी से जयपुर शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे थे. इस दौरान अचानक बस अनियंत्रित हो गई. बस के पलटने से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
इस दौरान आसपास के लोगों ने स्कूल बस में सवार स्कूली बच्चों को जैसे तैसे बस से बाहर निकाला और खंडेला के राजकीय उप जिला अस्पताल को पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. दुर्घटना में सभी बच्चे सकुशल बताए जा रहे हैं.
हालांकि एक महिला को गंभीर चोटें जरूर आई है. उदयपुरवाटी में संचालित एक निजी स्कूल के बच्चे बस में सवार होकर जयपुर शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे थे. इस दौरान भोजपुर स्टैंड के पास बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई.