[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दूध बेचने वाले की बेटी श्वेता बनीं RJS:परिवार में खुशियां लेकर आया रिजल्ट; ऑल राजस्थान में 113वीं रैंक हासिल की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दूध बेचने वाले की बेटी श्वेता बनीं RJS:परिवार में खुशियां लेकर आया रिजल्ट; ऑल राजस्थान में 113वीं रैंक हासिल की

दूध बेचने वाले की बेटी श्वेता बनीं RJS:परिवार में खुशियां लेकर आया रिजल्ट; ऑल राजस्थान में 113वीं रैंक हासिल की

झुंझुनूं : राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा (आरजेएस) 2024 का रविवार को घोषित परिणाम एक दूध बेचने वाले के परिवार में खुशियां लेकर आया। इस परिवार की बेटी श्वेता स्वामी जज बन गई हैं।

श्वेता ने ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी में 159.5 अंकों के साथ ऑल राजस्थान में 113वीं रैंक हासिल की है। वार्ड 46 ढंढ़ो का दरवाजा के पास हाल पिपली चौक इलाके में खेत में रहने वाली श्वेता के पिता हरीश स्वामी खेती बाड़ी के साथ घर-घर जाकर दूध बेचने का काम करते हैं।

श्वेता की प्रारंभिक पढ़ाई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महल में हुई। इसके बाद 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई राणी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च शिक्षा जेबी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज से हासिल की।

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से क्लास ली। जयपुर में रहकर भी तैयारी की। श्वेता की माता सुमन देवी गृहिणी हैं, जो पशुओं की सार संभाल करती है।

जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं श्वेता स्वामी

दूसरे अटेम्ट में सफलता प्राप्त कर जज बनने वाली श्वेता स्वामी अभी जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले जुलाई में ही उन्होंने हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में जूनियर लीगल ऑफिसर का पद संभाला था।

45 कैंडिडेट में झुंझुनूं की श्वेता भी शामिल

राजस्थान हाईकोर्ट ने आरजेएस हुए 222 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इनमें ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैटेगरी में सफल रहे 45 कैंडिडेट में श्वेता स्वामी भी शामिल हैं। इसके अलावा जनरल कैटेगरी में 92, एससी कैटेगरी में 35, एसटी कैटेगरी में 24, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 21, एमबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैटेगरी में 5 कैंडिडेट पास हुए हैं।

मलसीसर के रेहान बने गांव के पहले जज

आरजेएस परीक्षा परिणाम में मलसीसर के रेहान खान ने बाजी मारी है। रेहान ने पहले प्रयास में ही 134वीं रैंक हासिल कर परिवार व गांव का नाम रोशन किया है। रेहान ने गांव के पहले जज बनने का गौरव हासिल किया है।

रेहान ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा महाराष्ट्र बोर्ड से पास की। उसके बाद जयपुर के सुबोध लॉ कॉलेज से बीएलएलबी की और आरजेएस की तैयारी में जुट गया था। पहले प्रयास में ही 134वीं रैंक हासिल करने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

रेहान के पिता इशाक खान महाराष्ट्र में बिजनेस करते हैं। परिवार फिलहाल जयपुर में रहता है। दादा यासीन खान गांव के सरपंच रह चुके हैं।

मलसीसर के रेहान बने गांव के पहले जज
मलसीसर के रेहान बने गांव के पहले जज

Related Articles