झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह मैदान में मुस्लिम न्याय मंच द्वारा आयोजित मुस्लिम महापंचायत में मुस्लिम समाज ने कांग्रेस का बहिष्कार किया। वक्ताओं ने कांग्रेस पर भेदभाव एवं वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाया। मुस्लिम न्याय मंच के संयोजक इमरान बड़गुजर ने झुंझुनूं विधानसभा से आये हुये तमाम मुस्लिम समाज के लोगों का स्वागत किया। राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम.डी. चोपदार ने कहा कि मैं समाज के साथ खड़ा हूं। मेरे लिये मेरी कौम और मेरा समाज मेरी प्राथमिकता है। चोपदार ने सांसद बिजेन्द्र ओला पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमित ओला एक नाबालिग उम्मीदवार है जिसे यही नहीं पता कि मैं कांग्रेस द्वारा चेयरमैन हूं या बीजेपी द्वारा।
उन्होंने मुझे मुस्लिम समाज का ठेकेदार कहा है जबकि मैं समाज का ठेकेदार नहीं सेवक हूं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा कांग्रेस के वफादार रहे है जबकि आपने समय-समय पर कांग्रेस के साथ गद्दारी की है। पूर्व जिला कलेक्टर अशफाक हुसैन ने अपना नामांकन वापिस लिया और कहा कि मैं हमेशा समाज के साथ खड़ा हूं और समाज जो निर्णय करेगा मैं उसके साथ हूं। सभा को मकबूल हुसैन पार्षद ने संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस ने झुंझुनूं में हमेशा मुसलमानों के खिलाफ काम किया है। कांग्रेस का एक ही उदेश्य रहा है कि मुस्लिम समाज को राजनीतिक आधार पर कमजोर किया जाये। खादिम खोखर ने कहा कि मुस्लिम समाज इस उपचुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार करता है तथा अपने वजूद को बचाने के लिये सम्पूर्ण मुस्लिम समाज को एक होना पड़ेगा। निसार भारू, गुलाम हुसैन, उस्मान पठान, इब्राहीम खान, आलम शेर एवं शकील फौजी आदि ने भी संबोधित किया।
महापंचायत में पार्षद जब्बार फूलका, मुफ्ती इमरान, पार्षद इशाक फूलका, नजर इमाम, हाफिज जकी, मौलाना रिजवान, मौलाना शोयब, मौलाना मोहम्मद, मौलाना शकरूदीन, गुलाबनबी दानका, अलादीन, डॉ युनुस, आबिद अली, इरफान खान, इमरान राईन, बबलू चोपदार, अकरम चोपदार, युनुस चोपदार, यूनुस रंगरेज, लतीफ खानजादा, मो शरीफ, जाकिर हुसैन, शफीक अहमद, अब्दुल नयुम सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजहर हुसैन ने किया।