जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से राजस्थान में उप चुनाव को मध्य नजर रखते हुए कांग्रेस कमेटी ने एनएसयूआई के तौफीक खान चूंरू को झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में प्रभारी नियुक्त किया है। तोफिक खान ने प्रभारी बनाये जाने पर एन एस यू आई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और बताया कांग्रेस सभी 7 सीट जीतने जा रही है।