जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यक्रम में आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने किया वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमान कोठारी का माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कोठारी कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक है, जो देश आज़ाद होने से लेकर अबतक हर दौर में कांग्रेस के साथ रहे, हनुमान कोठरी चूरू लोहिया कालेज के प्रथम अध्यक्ष भी रहे है, आपके सानिध्य में बहुत नेताओं को आगे बढाया ,बेबाक छवि स्प्ष्ट बोलने वाले व्यक्ति का सम्मान यह कांग्रेस जनो व युवाओं को प्रेरणा देता है। चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि कोठारी का सम्मान करने वाले वरिष्ठ विधायक नरेंद्र बुडानिया, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफ़ीक़ मंडेलिया, रतनगढ विधायक पुसाराम गोदारा, पूर्व विधायक कृष्णा पुनिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंद्राज खीचड़, चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी, प्रधान संजय कस्वा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, अग्रीम संगठनों के कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने किया ।