अवैध खनन करने पर पार्षद का पति गिरफ्तार:वन विभाग ने एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को किया सीज
अवैध खनन करने पर पार्षद का पति गिरफ्तार:वन विभाग ने एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को किया सीज
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी इलाके के पुंदोली की पहाड़ियों में रविवार की शाम वन विभाग ने अवैध खनन के मामले में पार्षद के पति कुलदीप कटारिया और एक अन्य आरोपी सुभाष गुर्जर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को सीज किया गया। दोनों आरोपियों को बाद में जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
वन रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि रविवार शाम को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के निकट गायत्री गौशाला से आगे पुंदोली की पहाड़ियों में अवैध खनन किया जा रहा है। रेंजर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि एक जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने मौके पर मौजूद कुलदीप कटारिया और सुभाष गुर्जर को गिरफ्तार किया और जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को सीज कर दिया।
पार्षद पति ने उपखंड कार्यालय के सामने दिया था धरना
कुलदीप कटारिया, जो कि पार्षद का पति है, ने अपने कुछ समर्थकों के साथ सितंबर के अंतिम सप्ताह में उपखंड कार्यालय के सामने धरना दिया था। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर निराधार कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। कटारिया के समर्थकों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारी एक विशेष जाति के लोगों को टारगेट कर रहे हैं और गलत कार्रवाई कर रहे हैं। विधायक भगवानाराम सैनी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था।
विजय फगेड़िया ने कहा कि वन क्षेत्र की रखवाली करना हमारी ड्यूटी है। वन क्षेत्र में कार्मिक तैनात हैं और कुछ मुखबिरों को भी लगाया गया है। अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई की गई है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए वन को उजाड़ना चाहते हैं और इसलिए हमें बेबुनियाद आरोपों का सामना करना पड़ता है।
कार्रवाई में शामिल थे ये अधिकारी
वन विभाग की कार्रवाई में रेंजर विजय फगेड़िया के साथ फोरेस्टर रघुवीर सिंह, मुकेश मूंड, सुरेश बाई, राजकुमार आदि शामिल थे।