[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुलताना सीएचसी के बाहर इंतजार करता दिखा मरीज:डेंगू से पीड़ित था, चैंबर मिले बंद; ग्रामीणों ने किया विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

सुलताना सीएचसी के बाहर इंतजार करता दिखा मरीज:डेंगू से पीड़ित था, चैंबर मिले बंद; ग्रामीणों ने किया विरोध

सुलताना सीएचसी के बाहर इंतजार करता दिखा मरीज:डेंगू से पीड़ित था, चैंबर मिले बंद; ग्रामीणों ने किया विरोध

सुलताना : डेंगू को लेकर जहां प्रशासन अलर्ट मोड पर है,,लेकिन दूसरी तरफ सुलताना के राजकीय सामुदायिक में डेंगू मरीज को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात्रि को डेंगू पॉजिटिव मरीज गोरधन लांबा को काफी देर तक इलाज के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का इंतजार करना पड़ा। बाद में प्रियांशु शेखावत, हरि सिंह, विक्रम सिंह सहित कुछ ग्रामीण एकत्र हुए और विरोध जताने लगे।इसके बाद मामला सीएमएचओ, बीसीएमओ तक मामला पहुंचा तो आनन-फानन में नर्सिंगकर्मी मौके पर आई और आकर मरीज को संभाला।

जानकारी के अनुसार- सुलताना नगरपालिका के वार्ड 26 निवासी एक व्यक्ति कुछ दिन से डेंगू पॉजिटिव था और झुंझुनूं में बीडीके के अस्पताल में दिखाने के बाद घर पर ही इलाज ले रहा था। शाम को मरीज की तबीयत बिगड़ी तो उसे सुलताना के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों के चैंबर बंद मिले। अस्पताल में कोई कर्मचारी भी नहीं मिला। परेशान हो कर मरीज बाहर बैंच पर बैठ गया। सूचना पर ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और स्थिति देखकर विरोध करने लगे।

उच्चाधिकारियों तक सूचना पहुंचने पर कुछ देर बाद अस्पताल के पास के क्वार्टर से नर्सिंग कर्मी बाहर निकली तथा मरीज को अंदर लेकर गई। जहां मरीजों को ड्रीप चढ़ाई गई।

वहीं मामला सामने आने के बाद देर रात को सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योति बुगालिया भी अस्पताल पहुंची। हालांकि उन्होंने मामले को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

दोषियों पर होगी कार्रवाई

पूरे मामले पर सीएचसी प्रभारी से जानकारी ली है। प्रभारी ने संबंधित नर्सिंगकर्मी के ड्यूटी से पहले चले जाने की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रभारी को भी अस्पताल भेजा गया। जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। ~ दयानंद सिंह, सीएमएचओ, झुंझुनूं

Related Articles