दीपावली को लेकर शुरू किया विशेष सफाई अभियान
दीपावली को लेकर शुरू किया विशेष सफाई अभियान

झुंझुनू : दीपावली को लेकर नगर परिषद ने शुक्रवार से शहर में विशेष सफाई अभियान शुरू किया। आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि पहले दिन नगर परिषद की सफाई टीमों ने वार्ड एक से आठ तक में सफाई की। शनिवार को वार्ड 9 से 17 तथा रविवार को वार्ड 18 से 26 तक में विशेष अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि सोमवार को वार्ड 27 से 36, मंगलवार को वार्ड 37 से 45, बुधवार को वार्ड 46 से 53 और 31 अक्टूबर को वार्ड 54 से 60 में विशेष सफाई अभियान चलेगा। आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि हर दिन विशेष अभियान के लिए अलग-अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।सर दिन नगर परिषद की विशेष टीमें दोपहर 2 बजे वार्ड में जाएंगी और सफाई का महत्व बताकर जानबूझ कर गन्दगी फैलाने वाले के जुर्माना लगाएंगी। अभियान में प्रभारी अधिकारी नेहा चौधरी के नेतृत्व में एक्सईएन वेदपाल गोदारा, राजीव जानू, कर निर्धारक अरविन्द कुमार शर्मा मौजूद थे।