चूरू : चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने गुरुवार को नाबालिग का रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया है। नाबालिग को चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस लाकर काउंसलर ने काउंसलिंग की। जिसमें नाबालिग लड़का कुछ भी नहीं बता पा रहा है।
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि गुरुवार को चूरू आरपीएफ ने सूचना दी। जिसमें बताया कि रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे में एक 15 वर्षीय नाबालिग चढ़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इससे पहले ही आरपीएफ ने नाबालिग को मालगाड़ी में चढ़ने का कारण पूछा। जिस पर वह कुछ भी नहीं बता पाया। सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने नाबालिग का रेस्क्यू कर ऑफिस लेकर आए। जहां काउंसलर वर्षा कंवर ने नाबालिग से काउंसलिंग की, लेकिन नाबालिग कुछ भी नहीं बता पाया।
काउंसलर वर्षा कंवर ने बताया कि नाबालिग कुछ भी नहीं बता पा रहा है। वह कहां से आया है और उसका क्या नाम है। कुछ भी बताने में वह असमर्थ है। गुरुवार दोपहर टीम ने नाबालिग का डीबी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। इस कार्रवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नरपत सिंह, रविन्द्र सिंह, केस वर्कर अमन छापरवाल, रूपेन्द्र सिंह रिड़खला और निखिल सिंह मौजूद रहे।