फगेड़िया का शोधपत्र यूजीसी केयर लिस्ट में प्रकाशित
फगेड़िया का शोधपत्र यूजीसी केयर लिस्ट में प्रकाशित

सीकर : शिवसिंहपुरा निवासी शोधार्थी श्रवण कुमार फगेड़िया का शोधपत्र यूजीसी केयर लिस्ट में शामिल मासिक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल सरकार, शिमला द्वारा प्रकाशित यूजीसी केयर लिस्ट की पत्रिका हिमप्रस्थ के अगस्त संस्करण में फगेड़िया का मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता कार्यक्रम की प्रासंगिकता का अध्ययन प्रकाशित हुआ है। इन्होंने अपना शोध पत्र जगन्नाथ विश्वविद्यालय जयपुर शिक्षा विभाग के शोध पर्यवेक्षक प्रो. अंकुश शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत किया है।