अग्रवाल समाज का दीपावली स्नेह मिलन 2 नवम्बर को रंगारंग मनोरंजन कार्यक्रम एवं अग्र प्रसाद का होगा आयोजन
अग्रवाल समाज का दीपावली स्नेह मिलन 2 नवम्बर को रंगारंग मनोरंजन कार्यक्रम एवं अग्र प्रसाद का होगा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में 2 नवम्बर शनिवार को अग्रसेन भवन झुंझुनूं में रात्रि 6:00 बजे दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन उत्साह एवं उमंग के साथ किया जाएगा। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला एवं सचिव शिवचरण हलवाई ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर रंगारंग मनोरंजन कार्यक्रम कार्यक्रम के पश्चात अग्र प्रसाद का आयोजन चंद्र प्रकाश रवि कुमार बिरमीवाला (अन्नपूर्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी) के सौजन्य से होगा। उन्होंने बताया कि मनोरंजन कार्यक्रम भरो तब तक जीतो जब तक का आयोजन स्वर्गीय छोटेलाल खंडेलिया परिवार के सौजन्य से संयोजक सीए नितिन गुप्ता एवं आशीष कानोडिया के संयोजकत्व में किया जाएगा जिसका संचालन सीए जिम्मी मोदी एवं आशुतोष मोदी करेंगे। कार्यक्रम में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा।