थ्रेसर की चपेट में आने से युवक का पैर कटा:खून अधिक बहने के कारण जयपुर किया रेफर, मूंग की फसल निकलते समय हादसा
थ्रेसर की चपेट में आने से युवक का पैर कटा:खून अधिक बहने के कारण जयपुर किया रेफर, मूंग की फसल निकलते समय हादसा

चूरू : चूरू के सदर थाना इलाके के दांदू गांव में गुरुवार शाम खेत में मूंग की फसल निकलते समय युवक का पैर थ्रेसर की चपेट में आने से कट गया। लहूलुहान हालत में परिजन युवक को निजी वाहन से डीबी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायल युवक का इलाज किया। युवक के पैर से खून अधिक बहने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया।
अस्पताल में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि दांदू निवासी दिलीप कुमार (24) खेत में मूंग की फसल निकाल रहा था। थ्रेसर मशीन में उसका पैर आ गया। जिससे उसका पैर कट गया। परिजनों ने लहूलुहान हालत में युवक को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायल युवक का इलाज किया। पैर कटने के कारण पैर से खून अधिक बह रहा था। इसके चलते युवक को जयपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा पहुंचे। जिन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली।