20 दिन से वाहन चालक परेशान:कुछ दिन पहले सड़क बनाई, अब बिजली लाइन डालने को तोड़ी, 20 दिन से लोग हो रहे परेशान
20 दिन से वाहन चालक परेशान:कुछ दिन पहले सड़क बनाई, अब बिजली लाइन डालने को तोड़ी, 20 दिन से लोग हो रहे परेशान

जयपुर : शहर में अच्छी बारिश के चलते इस बार सड़कों में ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश के बंद होने के बाद उनमें से कुछ जगह जेडीए ने पैचवर्क कर दिया और कुछ को दुबारा बनाया दिया गया। कुछ दिन पहले ही जेएलएन मार्ग से होते हुए तिलक नगर की ओर बिरला मंदिर के पास से लेकर जवाहर नगर छोटी पुलिया तक नई सड़क बनाई गई थी।
यहां पर वाहन चालकों को राहत मिली ही थी कि बिजली लाइन डालने के लिए फिर से खोद दिया गया, जबकि ये काम पहले भी किया जा सकता था। अब करीब 20 दिन से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इससे आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। सड़क छोटी हो गई रात को दुर्घटना होने का डर बना रहता है।