[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 2676 करोड़ का इन्वेस्टमेंट:राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में 101 एमओयू, प्रिंस एजु हब 600 करोड़ से मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बनाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 2676 करोड़ का इन्वेस्टमेंट:राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में 101 एमओयू, प्रिंस एजु हब 600 करोड़ से मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बनाएगा

सीकर में 2676 करोड़ का इन्वेस्टमेंट:राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में 101 एमओयू, प्रिंस एजु हब 600 करोड़ से मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बनाएगा

सीकर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत सीकर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन झुंझुनूं बायपास पर स्थित होटल पार्क एवेन्यू रिसोर्ट में हुआ। इन्वेस्टर मीट में 2676 करोड़ के एमओयू हुए।

इन्वेस्टमेंट मीट में मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी व इन्वेस्टर्स।
इन्वेस्टमेंट मीट में मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी व इन्वेस्टर्स।

जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया- इन्वेस्टर मीट में इन्वेस्टर्स के साथ 101 एमओयू हुए हैं। जिससे सीकर जिले में 2676 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा। इस इन्वेस्टमेंट से 15 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट द्वारा समिट में 1500 करोड़ से ज्यादा के एमओयू किए गए हैं। यूआईटी ने 1 हजार करोड़ से ज्यादा एमओयू किए हैं।

सर्विस सेक्टर में मुख्य निवेश शिक्षा, चिकित्सा एवं पर्यटन इकाइयों का होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर में सोलर, पॉवर केबल, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट, डेयरी प्रोडक्ट, खनिज व अन्य सेक्टर के लिए काम होंगे।

125 करोड़ से बनेगा सैनिक स्कूल

भारतीय पब्लिक स्कूल के चेयरमैन शीशराम रणवां ने बताया- सीकर में जल्द ही सैनिक स्कूल का निर्माण किया जाएगा। आज राजस्थान राइजिंग की जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन व भारतीय पब्लिक स्कूल के बीच एमओयू हुआ है। यह एमओयू 125 करोड़ की लागत का साइन हुआ है।

शेखावाटी के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा।
शेखावाटी के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा।

प्रिंस एजु हब ने सीकर में मल्टीस्पेशलिटी व सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज के लिए 600 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। प्रिंस एजु हब के डायरेक्टर डॉ. पीयूष सुंडा ने बताया- आने वाले समय में सीकर में सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बनेगा। इलाज के लिए अब आमजन को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज 700 बेड का होगा। इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

इन्वेस्टमेंट मीट में अनेक उद्यमियों ने भाग लिया।
इन्वेस्टमेंट मीट में अनेक उद्यमियों ने भाग लिया।

इसके अलावा भारतीय ग्रुप ने 125 करोड़, इन्नोवेटिव एलोवेज प्राइवेट लिमिटेड 150 करोड़, झंकार रिजॉर्ट रींगस 50 करोड़, खाटूश्यामजी रिजॉर्ट 115 करोड़, बालाजी रिजॉर्ट धादानी 15 करोड़, स्काई वेव इंडस्ट्रीज 200 करोड़, राजस्थान इंजीनियरिंग कंपनी सहित अनेक कंपनियों के उद्यमियों ने निवेश किया है।

इन्वेस्टर मीट में जिले में निवेश संबंधी एमओयू दिखाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें हस्तशिल्प फर्नीचर, सहित शेखावाटी में निर्मित अनेक प्रोडक्ट्स दिखाए गए। ताकि इन्वेस्टर प्रोडक्ट्स से प्रेरित हो सके एवं प्रोत्साहित होकर इनवेस्टमेंट के लिए आगे आएं। इन्वेस्टर मीट के दौरान राज्य स्तरीय निवेश की संभावना एवं सीकर जिले की भौगोलिक सांस्कृतिक एवं औद्योगिक परिदृश्य का चित्रण करते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।

Related Articles