नूर उल कमर किताब का विमोचन आज
नूर उल कमर किताब का विमोचन आज

सीकर : शिक्षाविद् मरहूम हाजी नूर मुहम्मद पठान की पुस्तक नूर उल कमर का विमोचन मंगलवार को किया जाएगा। खिदमद-ए-खल्फ पब्लिक वेल्फेयर सोसायटी ट्रस्ट के मोहम्मद इकराम पठान ने बताया कि शिक्षाविद, इस्लामिया स्कूल के साबिक प्रिंसिपल व उद्घोषक मरहूम हाजी नूर मुहम्मद पठान की पुस्तक विमोचन समारोह सालासर रोड स्थित एक्सीलेंस नॉलेज सिटी में शाम 4 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जीएल राठी करेंगे। सभापति जीवण खां बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।