[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छात्रों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश:सड़क किनारे खड़े थे, एक छात्र का पैर टूटा; अतिक्रमण हटाने से गुस्से में था वार्ड पंच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छात्रों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश:सड़क किनारे खड़े थे, एक छात्र का पैर टूटा; अतिक्रमण हटाने से गुस्से में था वार्ड पंच

छात्रों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश:सड़क किनारे खड़े थे, एक छात्र का पैर टूटा; अतिक्रमण हटाने से गुस्से में था वार्ड पंच

रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) : चित्तौड़गढ़ में सड़क किनारे खड़े 10 छात्रों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। स्टूडेंट्स ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। हालांकि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्र का पैर टूट गया। मामला रावतभाटा के बाडोलिया गांव का सोमवार सुबह 10 बजे का है।

एएसआई बरकत हुसैन ने बताया- हादसे में आसिम बेग का पैर टूट गया। वार्ड पंच करण मेघवाल ने सरकारी स्कूल की जमीन पर तारबंदी कर पशुओं का चारा डाल दिया था।

आईटीआई कॉलेज के छात्र का दायां पैर टूट गया।
आईटीआई कॉलेज के छात्र का दायां पैर टूट गया।

तहसीलदार बोले- अतिक्रमण को लेकर पाबंद किया था रावतभाटा तहसीलदार विवेक गरासिया ने बताया- सोमवार सुबह 9 बजे गांव के सरकारी स्कूल के पास अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली थी। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिमक्रमण हटाया था। टीम जब मौके पर पहुंची थी तो वार्ड पंच नहीं था। उसके परिजन को समझाकर पाबंद किया था।

तहसीलदार ने बताया- जब टीम लौट आई थी ताे सूचना मिली कि वार्ड पंच ने गुस्से में आईटीआई कॉलेज के छात्रों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। कॉलेज प्रशासन ने शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छात्रों को कुचलने की कोशिश दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
छात्रों को कुचलने की कोशिश दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

कॉलेज फाउंडर बोला- वारदात के बाद पथराव भी किया आईटीआई कॉलेज के संस्थापक संजय सिंह ने बताया- प्रशासनिक टीम वार्ड पंच के परिजन को पाबंद कर जा चुकी थी। इसके बाद सुबह 10 बजे कॉलेज के छात्र परिसर के बाहर सड़क किनारे ट्री-गार्ड ठीक कर रहे थे। इसी दौरान वार्ड पंच तेज गति से ट्रैक्टर लाया और छात्रों को कुचलने की कोशिश की।

वारदात के बाद वार्ड पंच और उसके परिवार ने कॉलेज में पथराव भी किया। इसमें एक महिला टीचर को चोट आई है। संजय सिंह ने बताया- करण मेघवाल लंबे समय से सरकारी स्कूल और आईटीआई कॉलेज के सामने अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा था। पहले भी कॉलेज प्रशासन ने थाने में उसकी शिकायत की थी। लेकिन मामूली कार्रवाई के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला यादव ने बताया कि मैंने एसडीएम को फोन कर शिकायत की थी। उन्होंने ही कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवा दिया। इसके बाद अतिक्रमण करने वाले वार्ड पंच की पत्नी पहले मुझसे बहस करने लगी। इसके बाद खुद वार्ड पंच ट्रैक्टर लेकर आईटीआई के स्टूडेंट्स को कुचलने लगा।

Related Articles