जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम दलोंता में रविवार को बाबा बालदास कबड्डी प्रतियोगिता का देर रात समापन हुआ। प्रतियोगिता में रोहतक, भिवानी, दादरी, जींद, सहित अनेक स्थानों की 28 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी में बहुत ही रोचक मुकाबले दर्शकों को देखने को मिले। फाइनल मुकाबला आदमपुर व झज्जर के मध्य हुआ। जिसमें आदमपुर ने 22 पॉइंट तथा झज्जर ने 19 पॉइंट बनाए। आदमपुर ने झज्जर को 3 पॉइंट से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। विजेता टीम को कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी अनिल शर्मा ने 21 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भी 11सौ रुपए नगद प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता सुनील दास महाराज ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच सुभाष यादव, दलोता पोस्टमास्टर देवेंद्र शर्मा, समाजसेवी पूरणमल शर्मा, पर्यावरण प्रेमी सुंदरलाल शर्मा, देशराज यादव, ओम प्रकाश यादव, महेंद्र, सुभाष यादव, देवेंद्र, राजेश यादव, विजय सिंह, नरेश यादव, संदीप मास्टर, जगदीश प्रसाद, नसरुद्दीन खान, सतपाल यादव, अनिल शर्मा, योगेन्द्र, संतलाल, पतराम, धर्मेंद्र यादव,आदि थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल शिमला ने किया। प्रतियोगिता में बूढ़ों की सौ मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वालों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व सरपंच सुभाष यादव ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सुनील यादव, नीलेश शर्मा, नसरुद्दीन, पुष्पेंद्र, संजय, शंकर लाल यादव, मनीराम, बाबूलाल,गोकुलचंद, कपिल कश्यप, अक्षय सिंह, अमित पहलवान, देशराज, अमित कश्यप, संदीप मास्टर, जगदीश प्रसाद, बिट्टू, योगेंद्र, अनिल पांडे, देवेंद्र, धर्मेंद्र यादव, निशु जांगिड़, सतीश जांगिड़ सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।