[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सऊदी रियाल एक्सचेंज करवाने के नाम पर ठगी:सऊदी रियाल की जगह बैग में अखबार भरकर दिए, दुकानदार से 2.40 लाख हड़पे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सऊदी रियाल एक्सचेंज करवाने के नाम पर ठगी:सऊदी रियाल की जगह बैग में अखबार भरकर दिए, दुकानदार से 2.40 लाख हड़पे

सऊदी रियाल एक्सचेंज करवाने के नाम पर ठगी:सऊदी रियाल की जगह बैग में अखबार भरकर दिए, दुकानदार से 2.40 लाख हड़पे

सीकर : सऊदी अरब की करेंसी रियाल को भारतीय रुपए में एक्सचेंज करवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दुकानदार को पैसों की जगह बैग में अखबार के बंडल भरकर दे दिए। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।

सऊदी रियाल के बदले इंडियन करेंसी की डील की

जिला पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में गजानंद कुमावत वार्ड नंबर-21 लोसल (सीकर) ने बताया कि लोसल में स्थित है उसकी दुकान पर सलीम नाम का एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि उसके पास सऊदी अरब की करेंसी रियाल है। उसके पास 1664 सऊदी रियाल के नोट है। जिसके बाद आरोपी सलीम ने गजानंद से कहा कि यह नोट गजानंद ले लेवे और इसके बदले उसे भारतीय मुद्रा दे देवे। तब गजानंद ने सलीम से पूछा कि यह नोट कहां पर है तो सलीम ने बताया कि बस स्टैंड के पास उसकी खाला रहती है उसके पास सऊदी रियाल मिल जाएंगे।

बैग में अखबार के बंडल मिले

इसके बाद गजानंद कुमावत सऊदी रियाल लेने के लिए सीकर बस डिपो के पास वाली गली में अपने साथी नरेंद्र कुमावत के साथ चला गया। तब वहां पर सलीम की खाला व एक अन्य व्यक्ति उसे मिला। आरोपियों ने गजानंद कुमावत से 2 लाख 40 हजार रुपए ले लिए। इसके बदले आरोपियों ने गजानंद को एक बैग दे दिया और कहा कि इसमें सऊदी रियाल है। कुछ दूर जाने बाद गजानंद ने बैग चेक किया तो उसमें अखबार के बंडल गोल कर रखे हुए थे। जिसके बाद वह वापस दुकान पर गया तो वहां पर कोई नहीं था। तब गजानंद को ठगी का एहसास हुआ।

जिसके बाद गजानंद ने सीकर एसपी को रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल एसपी के आदेश पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई सुखदेव सिंह कर रहे हैं।

Related Articles