[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला में विद्युत करंट लगने से महिला की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला में विद्युत करंट लगने से महिला की मौत

ग्रामीणों ने लगाया जाम, पावर हाउस के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : खेतड़ी क्षेत्र के शिमला गांव में शनिवार दोपहर को खेत से घास लेकर लौट रही एक महिला की रास्ते में इन्सुलेटर टूटने से झूल रहे 11 केवी बिजली लाइन के तार में दौड़ रहे करंट से हुआ हादसा। ग्राम शिमला निवासी शर्मिला पत्नी सतीश कुमार यादव उम्र 40 वर्ष सुबह अपने खेत में काम कर रही थी ऊपर से विद्युत की लाइन गुजर रही थी। जिसमे तार नीचे लटका हुआ था। जिसकी चपेट में आ जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिवारजन उसको लेकर समीपवर्ती कस्बा नारनौल जा रहे थे लेकिन रास्ते मे मृत्यु का पता लगने पर परिवारजन उसके शव को लेकर वापस गांव में आ गए। ग्राम शिमला के सैकड़ो युवाओं ने शव को रखकर पावर हाउस शिमला के बाहर धरना व प्रदर्शन आरंभ कर दिया। तथा बस स्टेंड पर शिमला – मेहाडा तथा शिमला – खेतड़ी नगर मार्ग पर जाम लगा दिया। पावर हाउस से लाइट काट दी जिसकी वजह से 10 – 15 गांव में विद्युत समस्या पैदा हो गई।

मृतका शर्मिला यादव

घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा महिला के शव को गांव से बने बिजली विभाग के पावर हाउस पर ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हुए हादसे का आरोप लगाते हुए पावर हाउस पर तालाबंदी कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने शव को पावर हाउस के गेट पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणो ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। इसके लिए सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव ने सभी अधिकारियों को फोन द्वारा सूचित किया। नायब तहसीलदार खेतड़ी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह सैनी तथा थानाधिकारी सरदार मल चौधरी जाब्ते को लेकर मौके पर पहुंचे। तथा उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण मांगे नहीं माने जाने के कारण अड़े रहे। उसके बाद खेतड़ी उपखंड अधिकारी बी डी योगी तथा खेतड़ी सीईओ जुल्फिकार अली ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की। समाचार लिखे जाने तक समझौता नहीं हो सका था तथा शव को नहीं उठाया गया था।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का लिखित समझौता नहीं होगा तब तक ग्रामीण शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए तथा पीड़ित परिवार जो साधारण किसान परिवार है उसको उचित मुआवजा दिया जाए।

जानकारी के अनुसार मृतका का पति सतीश कुमार हलवाई का काम कर अपने परिवार का पालन करता है। मृतक के एक बेटा अनिल व बेटी ममता है जो पढ़ाई करते हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता देने व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। घटना की सूचना पर मेहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई।

धरने में सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, शीशराम पंच, उप सरपंच कृष्ण कुमार फौजी, मनजीत लाठर, सुरेश यादव, दिनेश कुमार, इंद्र सिंह, लालाराम, हनुमान यादव, कृष्ण कुमार, पप्पू पंच, धर्मेन्द्र प्रजापत, इंद्र सिंह यादव, ताराचंद यादव, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, बाबूलाल यादव, महिपाल, लालचंद, लछमन, जयपाल, अनिल कुमार, अनूप शर्मा, हेमन्त कुमार, संदीप कुमार, कृष्ण कुमार, कुलदीप, हिम्मत, पंकज, हजारीलाल, दीपक कुमार, रफीक खान, अजीत सिंह, आनन्द, पिंटू, कृष्ण यादव, लीलाराम, जलेसिंह, सुभाष, बिल्लू, लालाराम, रसीद खान, सत्यपाल, अनिल कुमार, सुदेश यादव, अशोक कुमार, रवि कुमार, महेन्द्र सिंह, सतीश कुमार यादव, संजय निर्माण, सुभाष प्रजापत, रामभरोश यादव सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

क्या कहना है अधिकारियों का

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह सैनी का कहना है की ग्राम शिमला में तार की चपेट में आने से खेत में काम कर रही महिला की मौत हो गई हम इसको उचित मुआवजा दिलाने की कार्रवाई कर रहे हैं तथा हमारे से जितनी भी सहायता हो सकेगी हम करेंगे।

देर रात हुआ समझौता

उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार व बिजली विभाग द्वारा जो भी लाभ होगा वे नियमानुसार दिलवाने का आश्वाशन दिया जिसके बाद ग्रामीण देर रात करीब साढ़े नौ बजे धरना प्रदर्शन समाप्त कर शव को खेतड़ी उपजिला अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार को सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Related Articles