बुजु्र्ग महिलाओं से लूट की वारदात करने वाला गिरफ्तार:ज्वेलरी खरीदने वाले सुनार को भी पकड़ा; ऑटो में लिफ्ट देकर लूटते थे
बुजु्र्ग महिलाओं से लूट की वारदात करने वाला गिरफ्तार:ज्वेलरी खरीदने वाले सुनार को भी पकड़ा; ऑटो में लिफ्ट देकर लूटते थे

जयपुर : जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला का सोने का कड़ा लूटने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से हुई पूछताछ के बाद कड़ा खरीदने वाले सुनार को भी पकड़ा है। दोनों से शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
श्याम नगर सीआई दलवीर सिंह ने बताया- 14 अक्टूबर को अविनाश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी मां पुष्पलता अग्रवाल (78)सोडाला से घर के लिए ऑटो रिक्शा में बैठ कर आ रही थी।
ऑटो-रिक्शा वाला उनको जबरदस्ती न्यू सांगानेर रोड की तरफ ले गया। पुष्पलता के कहने पर भी वह नहीं रुका और आगे जाकर मेट्रो स्टेशन श्याम नगर के पास जबरदस्ती सामान सहित नीचे उतार दिया।
इस दौरान आरोपी ने महिला का हाथ खींच कर हाथ में सोने का कड़ा जिसका वजन लगभग 1.75 तोला था, उतार लिया। इसके बाद ऑटो रिक्शा लेकर भाग गया। अविनाश अग्रवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच टीम में एसआई जितेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, कॉन्स्टेबल अजयपाल, पंकज कुमार को शामिल किया गया। टीम द्वारा तकनीकी सहायता से गैंग के मुख्य सरगना सन्नी गुजराती व चोरी का माल खरीदने वाला सुनार पवन शर्मा को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान गलाया हुआ सोने का कड़ा रिकवर किया।
पुलिस ने आरोपी का ऑटो रिक्शा जब्त किया। आरोपी लुटेरा सन्नी गुजराती पुलिस टीम को देखकर बचने के लिए भागने का प्रयास किया इस दौरान वह गिरा और उसके पैर में चोट लग गई।
सन्नी गुजराती के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार शन्नी उर्फ सन्नी(28) पुत्र स्व. धीरज गुजराती निवासी- बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती गुर्जर की थडी न्यू सांगानेर रोड पुलिस थाना महेश नगर और पवन शर्मा(39) पुत्र दिलीप कुमार शर्मा निवासी म.न.14 कटेवा नगर गुर्जर की थडी न्यू सांगानेर रोड पुलिस को गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल अजयपाल और पवन कुमार की विशेष भूमिका रही।