जयपुर में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, VIDEO:मंदिर में जागरण के दौरान विवाद, 10 घायल; लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम
जयपुर में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, VIDEO:मंदिर में जागरण के दौरान विवाद, 10 घायल; लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

जयपुर में एक मंदिर के जागरण में गुरुवार रात चाकूबाजी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े 10 लोग घायल हो गए। हमलावरों ने चाकू से लोगों के पेट और छाती पर वार किए। हमले से गुस्साई भीड़ दिल्ली-अजमेर हाईवे पर पहुंची और जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर रात करीब डेढ़ बजे जाम खुलवाया। आक्रोशित भीड़ ने हमलावरों के घर पर पथराव किया।
चाकूबाजी में घायल लोगों को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और विधायक गोपाल शर्मा हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। उधर, लोगों ने आरोप लगाए हैं कि हमला सोच-समझकर किया गया था। मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है। इसकी शिकायत जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में भी की गई है।
सबसे पहले 3 तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम…



कहासुनी के बाद आरोपियों ने चाकू से हमला किया करणी विहार पुलिस के अनुसार इलाके के मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार रात 10 बजे जागरण का प्रोग्राम था। इसके बाद प्रसाद की खीर बांटने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले पिता नसीब चौधरी (57) और बेटे भीष्म चौधरी (21) ने आपत्ति जताई। कहासुनी के दौरान ही उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया और चाकू से हमला कर दिया।

पेट-छाती पर किए चाकू से वार लोगों का कहना था कि हमारा शांतिपूर्ण प्रोग्राम चल रहा था। जबरन स्थिति को बिगाड़ा गया और चाकूबाजी की गई। हमलावरों ने चाकू से लोगों के पेट और छाती पर वार किए हैं। घायलों में शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र और दिनेश शर्मा सहित अन्य का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

थाने का किया घेराव आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने का भी घेराव किया। आक्रोशित भीड़ में से कुछ लोगों ने हमलावरों के घरों पर भी पथराव कर दिया था। पथराव में हमलावरों के घर में खड़ी कार के कांच टूट गए थे। मौके पर रात को ही अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया और समझाइश की गई। हमला करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं, अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह मौके पर शांति है और मामले की जांच की जा रही है।

एडिशनल कमिश्नर (फर्स्ट) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया-
मंदिर के पास वाले मकान में नसीब चौधरी परिवार सहित रहता है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मंदिर में जागरण के दौरान पहुंचे पिता-पुत्र ने वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। प्रॉपर्टी का काम करने वाला नसीब चौधरी पहले जेल भी जा चुका है। दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मंदिर परिसर में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले
एडिशनल कमिश्नर (फर्स्ट) ने बताया- मंदिर परिसर में लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज में मंदिर परिसर में नसीब चौधरी और उसका बेटा भीष्म चौधरी नजर आ रहे हैं। मंदिर परिसर में घुसते समय भीष्म चौधरी के हाथ में चाकू और लाठी दिखाई दे रही है। हथियार लेकर पहुंचने की वजह को लेकर पूछताछ की जा रही है। पिता-पुत्र के साथ ही एक महिला भी मंदिर में दिखाई दे रही है।

असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा था स्थानीय भाजपा पार्षद पीयूष किराडू ने कहा- असामाजिक तत्वों ने लंबे समय से मंदिर परिसर में कब्जा कर रखा था। ऐसे में अब हम लोग यही मांग कर रहे हैं कि प्रशासन न सिर्फ मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण को हटाए। बल्कि, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
JDA की प्रवर्तन शाखा को भेजी रिपोर्ट मंदिर में कब्जे की शिकायत के बाद JDA के कर्मचारी-अफसर भी हरकत में आए। पीआरएन उत्तर के तहसीलदार और संबंधित जोन के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। रिपोर्ट प्रवर्तन शाखा को भेज दी गई है। रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया माना गया कि आरोपी ने अवैध कब्जे के लिए कमरे का निर्माण कर रखा है। हालांकि जोन तहसीलदार बसंत परसोया रिपोर्ट पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। अब अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई प्रवर्तन शाखा करेगी।
खाचरियावास बोले- भाजपा सरकार में RSS कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं शुक्रवार दोपहर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी घायलों से मिलने एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा- भाजपा को सत्ता में लाने वाले कार्यकर्ता ही अब सुरक्षित नहीं हैं।
फिर हुआ मंदिर में पाठ 18 अक्टूबर की शाम को भी मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसमें मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए।
जेल जा चुका है नसीब चौधरी नसीब चौधरी उर्फ नसीब पहलवान वर्ष 2002 में सोडाला में हुए होटल मालिक बृजकिशोर हेड़ा हत्याकांड में जेल जा चुका है। नसीब पर कई प्रकरण होने की बात भी सामने आई है। पुलिस अलग-अलग थानों में क्राइम रकॉर्ड मंगवा रही है।