झुंझुनूं : युवक के अपहरण के आरोपी को झुंझुनूं पुलिस ने किया गिरफ्तार। अपहरण के दौरान काम में लिए गए वाहन को भी किया जब्त। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की 15 अक्टूबर 2024 को सुनिल कुमार पुत्र दोदराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी किठाना ने रिपोर्ट पेश की थी की मेरे परिवार में मेरा चाचा अंकित नेहरा अपने तिन दोस्तो के साथ झुंझुनूं किसी काम से गया था। तभी मेरे पास मेरे दोस्त आदित्य का लगभग 1 बजे के करिब फोन आया और उसने मुझे कहा कि अंकित कहा है मेने कहा कि वो तो झुंझुनूं जाने के लिए कह रहा था तो आदित्य ने कहा की अंकित का फोन मेरे पासा आया था और उसके पास से काफी आवाजे आ रही थी और लडाई झगडे वाली बाते हो रही थी। तब मैने अंकित के फोन पर फोन किया तो उसका फोन बंद आया । मैने बार बार फोन किया पर फोन बंद आ रहा है। जब अंकित का फोन चालु हुआ तो मेरे व्हाटसएप पर मैसेज आया है की मुझे बचालो। अग्रसेन सर्किल से उसे कोई दुसरी गाडी में आगे डालकर ले गये है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया गया व अपहृत की तलाश शुरू की। प्रकरण में अपहृत को पूर्व में ही दस्तयाब किया जा चुका है। प्रकरण में आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई। मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी अभिषेक पुत्र प्रमोद सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी किठाना को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना मे प्रयुक्त वाहन आरजे 14 यूजी 5852 को जब्त किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में विशेष भूमिका शशिकान्त एजीटीएफ चिडावा की रही।