[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा आयोजित

भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल कुमार शर्मा 

शिमला : भारत में भारतीय संस्कृति का आम बच्चों को ज्ञान करवाने तथा संस्कृति की महता को समझने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से शुक्रवार 18 अक्टूबर को संपूर्ण राजस्थान में भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया गया। श्रीमती महादेवी खेडवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिमला के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगी परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रूपये नगद प्रदान किया जाएगा। तथा परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

परीक्षा के आयोजन के पीछे शांतिकुंज हरिद्वार का मुख्य उद्देश्य गांव गांव में भारतीय संस्कृति के बारे में अवगत करवाना आधुनिक युवा पीढ़ी जो भारतीय संस्कृति के ज्ञान से अनभिज्ञ है उसको इसका ज्ञान करवाना है। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी सुरेश कुमार मुकद्दड ने बताया कि यह परीक्षा गत 2 वर्षों से नियमित करवाई जा रही है जिसके माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान होता है आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला, सरस्वती माध्यमिक विद्यालय शिमला में भी परीक्षा का आयोजन किया गया। तथा क्षेत्र स्थित सरकारी संस्थानों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राजकुमार यादव, डॉ जगदीप यादव, विजय सिंह यादव, अजय सिंह यादव, विक्रम सिंह सहित अन्य अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles