दो वर्ष पूर्व से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
दो वर्ष पूर्व से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारण्टी को किया गया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
सुलताना : दो वर्ष पूर्व से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारण्टी को सुलताना पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की हौसला आफजाई हेतु की गई 2500 रूपये ईनाम घोषणा । शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशन मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतू दिये गये निर्देशो एवं झुंझुनूं विधानसभा मे सम्पन्न होने वाले विधानसभा उप चुनाव के मध्यनजर न्यायालय चिडावा से दो वर्ष पूर्व से चल फरार चल रहे वारण्टी विजेन्द्र पुत्र सरदारा राम जाति मेघवाल उम्र 42 साल निवासी बोंद कला पुलिस थाना बोंद कला जिला चरखी दादरी हरियाणा को 17 अक्टूबर 2024 को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस पूरी कार्यवाही में विशेष योगदान स्नेह कुमार का रहा।