[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीसीसी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी को याद किया:12वीं पुण्यतिथि मनाई, उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पीसीसी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी को याद किया:12वीं पुण्यतिथि मनाई, उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया

पीसीसी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी को याद किया:12वीं पुण्यतिथि मनाई, उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया

झुंझुनूं : पीसीसी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री रामनारायण चौधरी की शुक्रवार को विद्यार्थी भवन में 12वीं पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा भी रखी गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी भवन में चौधरी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला, मण्डावा विधायक रीटा चौधरी, जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा सहित कांग्रेस के अन्य नेता शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि स्व. रामनारायण चौधरी कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की थी। हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले नेता थे। पार्टी में उच्च पदों पर पहुंचने के बाद भी वे सादगी से रहते थे। वे आजीवन कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे। किसानों के हितैषी रहे हैं।

वहीं, उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हर जगह मजबूत है। हमारी बहुत मजबूत स्थित है, सातों सीट पर कांग्रेस की जीत होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद रहें। इसके अलावा जिले में कई जगह कई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी की पुण्यतिथि मनाई गई।

Related Articles